government vs private schools

सरकारी स्कूलों में बंटाधार प्राइवेट स्कूलों में हाहाकार

भारत का नागरिक वोट देता है ताकि सरकार ऐसी नीतियां लाये जिससे आम जनता को लाभ मिले।  आज में शिक्षा के विषय पर चरचा करना चाहूंगा।  क्यूँकि ये बाकी सब विषयों से ज्यादा महत्वपूर्ण है।  जनता इनकम टैक्स देती है , सेल्स टैक्स देती है, सर्विस टैक्स देती है, जी एस टी देती है ऊपर से कई तरह के सेस देती है। ये पैसा जनता इसलिए देती है ताकि सरकारी स्कूल में सबको समान और अच्छी शिक्षा मिल सके। पर शायद ये सब पैसा या तो नेता खा जाते हैं या अल्पसंख्यक कल्याण , दलित कल्याण, ऐस टी, एस सी  वजीफा देने में ख़त्म हो जाता है।
आज कल लोग बच्चों का मिड डे मील भी खा जाते हैं. सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत है अध्यापक आते नहीं जो आते हैं वो पढ़ाते नहीं।  कुल मिला के शायद एक नाटक सा चल रहा है। जो लोग समझ गए हैं और उन्होंने प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करा दिया है।  उन्हें पता है अगर सरकारी स्कूल के भरोसे रहे तो उनके बच्चो का शायद कोई भविष्य नहीं होगा।
अब आते हैं प्राइवेट स्कूलों के विषय पर, आखिर कहाँ से और क्यों ईजाद हुए ये प्राइवेट स्कूल ? जी हाँ आपको पता है।  ये स्कूल या तो किसी नेता के हैं या उनके किसी रिश्तेदार के हैं या किसी बड़ी कंपनी के मालिक के । ये स्कूल जो सरकार से कौड़ियों के भाव जमीन लेती कई तरह की सब्सिडी लेती है ये बोल कर की स्कूल के नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है जो केवल शिक्षा देने के लिए बनायीं गयी है।
ऐसा नहीं है की सरकार को ये पता नहीं है।  उन्हें पता है पर उनको भी तो अपनी सात पुष्तो के लिए स्विज़ बैंक में पैसा जमा करना है न।  इसलिए वो एक फिक्स्ड सैलरी पाने वाले जनता का और खून पीने में लगे हुए हैं।  सरकार ने ये बोर्ड बनने दिए प्राइवेट स्कूल बनने दिए जनता को लूटने के लिए इसके बाद फिर जनता इनको हर चीज़ पे टैक्स दे, पेट्रोल पे इतना भारी टैक्स दे।  सरकार को बस एक छोटा कदम उठाना है प्राइवेट स्कूल के फीस को रेगुलेट करने का ये काम भी जनता को हर जगह आंदोलन करके करना पड़ रहा है।
में आप सबसे विनती करना चाहूंगा आप सब लोग ये ट्वीट  करें और सरकार को बताये की अगर ये उन्हें प्राइवेट स्कूल की फीस रेगुलेट करनी चाहिए जो प्राइवेट स्कूल हर साल १० फ़ीसदी बढ़ा देती है। और उसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों में छोटे बच्चो का गला काट के हत्या हो जाती है और वो स्कूल के सभी लोग सो रहे होते हैं
Use hash tag #RegulateSchoolsFee to post it on twitter.